दो दोस्तों ने की पत्नियों की अदला-बदली, पुलिस भी हैरान
दो जिगरी दोस्तों ने आपसी सहमति से अपनी पत्नियों की अदला-बदली कर ली।by: प्रतिनिधि

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश (५ सितम्बर २०२५) - उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ दो जिगरी दोस्तों ने आपसी सहमति से अपनी पत्नियों की अदला-बदली कर ली। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस भी मामले को देखकर चकरा गई है।
जानकारी के अनुसार, लोनी कटरा थाना क्षेत्र के रहने वाले अनूप और पप्पू, जो अहमदाबाद में एक ही कंपनी में काम करते थे, उनकी दोस्ती बहुत गहरी थी। दोनों अपनी-अपनी पत्नियों के साथ एक ही किराए के मकान में रहते थे। बताया जा रहा है कि दोनों की पत्नियाँ भी एक-दूसरे से खूब घुल-मिल गई थीं।
कुछ समय पहले, अनूप की पत्नी अचानक लापता हो गई, जिसके बाद उसने अपनी पत्नी के अपहरण का आरोप लगाते हुए दोस्त पप्पू के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पता चला कि दोनों दोस्तों ने अपनी-अपनी पत्नियों की अदला-बदली कर ली थी। पप्पू, अनूप की पत्नी के साथ रहने लगा था और अनूप, पप्पू की पत्नी के साथ।
पुलिस ने जब दोनों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि यह फैसला आपसी सहमति से लिया गया था, लेकिन पत्नियों ने इस पर आपत्ति जताई और मारपीट और दबाव बनाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। इस अजीबोगरीब मामले को देखते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों को शांति भंग करने की धाराओं में पाबंद किया है। पुलिस का कहना है कि यह मामला बेहद पेचीदा है और इसकी जांच जारी है। इस घटना ने समाज में रिश्तों की मर्यादा पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।